अरुणाचल प्रदेश : लॉन्गडिंग टाउन से एनएससीएन-के (वाईए) का सदस्य पकड़ा गया - NSCN k YA
असम राइफल्स की लॉन्गिंग बटालियन ने लॉन्गडिंग पुलिस के साथ मिलकर 10 अक्टूबर को लॉन्गडिंग टाउन से एनएससीएन-के (वाईए) के एक कैडर को गिरफ्तार किया.
इटानगर : असम राइफल्स की लॉन्गडिंग बटालियन ने पुलिस के साथ मिलकर 10 अक्टूबर को लॉन्गडिंग टाउन से NSCN-K (YA) के एक कैडर को गिरफ्तार किया. इससे पहले असम राइफल्स की तेंगनौपाल बटालियन ने तेंगनौपाल जिले में प्रतिबंधित केसीपी समूह के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. असम राइफल्स के अधिकारियों ने कहा कि जवानों ने एक अभियान शुरू किया, जिससे तेंगनौपाल के छावला जंक्शन में विद्रोह की आशंका हुई. आगे की कार्रवाई के लिए उग्रवादियों को मोरेह पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.