बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में कार से जवान का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृत जवान की पहचान समस्तीपुर के विद्यापति नगर थाना के बृन्दावन निवासी करूनेश कुमार सिंह (37) के रूप में हुई है. मृतक के पिता का नाम अरुण कुमार सिंह बताया जा रहा है.
असम राइफल में था पदस्थापितः घटना की जानकारी मिलने के बाद बेगूसराय एसपी छानबीन में जुट गए हैं. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक असम राइफल में पदस्थापित था. छुट्टी में घर लौट कर आया था. जवान का शव बरामद होने के बाद बछवारा थाने की पुलिस ने इसकी जानकारी उसके परिजनो को दें. मौके पर पहुंचे परिजन ने हत्या की आशंका जतायी है.
सैंपल इकट्ठा कर रही FSL टीमः एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना मे पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इसकी जानकारी FSL टीम को दी गई है. सूचना के बाद पहुंची टीम कार से सैंपल इकट्ठा कर जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण बताया जा सकता है.
"एक कार से शव बरामद की गई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक असम राइफल में जवान के पद पर कार्यरत था. छुट्टी में घर आ रहा था. घटना की जांच के लिए FSL टीम को बुलाई गई है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय