दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime News: असम राइफल के जवान का शव कार से बरामद, छानबीन में जुटी FSL की टीम - Bihar news

बिहार के बेगूसराय में असम राइफल जवान का शव बरामद ( soldier dead body recovered from car in begusarai) किया गया है. कार से जवान का शव मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. सूचना मिलने के बाद FSL की टीम छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में असम राइफल जवान का शव बरामद
बेगूसराय में असम राइफल जवान का शव बरामद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 7:31 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में कार से जवान का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृत जवान की पहचान समस्तीपुर के विद्यापति नगर थाना के बृन्दावन निवासी करूनेश कुमार सिंह (37) के रूप में हुई है. मृतक के पिता का नाम अरुण कुमार सिंह बताया जा रहा है.

असम राइफल में था पदस्थापितः घटना की जानकारी मिलने के बाद बेगूसराय एसपी छानबीन में जुट गए हैं. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक असम राइफल में पदस्थापित था. छुट्टी में घर लौट कर आया था. जवान का शव बरामद होने के बाद बछवारा थाने की पुलिस ने इसकी जानकारी उसके परिजनो को दें. मौके पर पहुंचे परिजन ने हत्या की आशंका जतायी है.

सैंपल इकट्ठा कर रही FSL टीमः एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना मे पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इसकी जानकारी FSL टीम को दी गई है. सूचना के बाद पहुंची टीम कार से सैंपल इकट्ठा कर जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण बताया जा सकता है.

"एक कार से शव बरामद की गई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक असम राइफल में जवान के पद पर कार्यरत था. छुट्टी में घर आ रहा था. घटना की जांच के लिए FSL टीम को बुलाई गई है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासाः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात में किसी ने कार में जवान के शव को छोड़कर फरार हो गया था. सूचना के बाद पुलिस ने कार से शव बरामद किया. फिलहाल पुलिस और एफएसएल टीम जांच कर रही है. प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ तौर से खुलासा हो पाएगा.

Bihar News: दरभंगा में किडनी निकालने के लिए 2 साल के बच्चे का अपहरण, पोखर से मिली लाश.. 500 रुपये में हुआ था सौदा

Murder In Bhagalpur: सरकारी स्कूल के कैंपस में मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

Bihar News : जलती चिता से नाबालिग का अधजला शव बरामद, पुलिस के पहुंचते ही परिजन भागे

Last Updated : Nov 11, 2023, 7:31 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details