गुवाहाटी : प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. असम राज्य आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्य सचिव जिशनू बरुआ ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद यह आदेश जारी किया.
उन्होंने निर्देश दिया की शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक पूर्ण पाबंदी लागू होगी और जिलाधिकारी और गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी करेंगे. यह आदेश बुधवार से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा.