गुवाहाटी : सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद असम में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति दयनीय है. आंकड़ों के मुताबिक असम में पिछले पांच सालों में 18,693 बच्चियों, महिलाओं और छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं.
इस बारे में हाल ही में असम विधानसभा में राज्य के गृह विभाग ने ये चौंकाने वाले आंकड़े प्रस्तुत किए थे. आंकड़ों के अनुसार 1825 दिनों में असम में 18693 दुष्कर्म के मामले सामने आए.
यह आंकड़े तब आए हैं जब केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है. आंकड़े के अनुसार 2016 से इस साल जुलाई के बीच बच्चियों से दुष्कर्म के 7607 मामले दर्ज हुए हैं. इसमें पुलिस पहले ही 6249 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कर चुकी है.