दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - rahul gandhi

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Mar 5, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. तमिलनाडु में राहुल के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जाए : भाजपा का आयोग से अनुरोध

भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि राहुल गांधी को कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तमिलनाडु में चुनाव प्रचार से रोका जाए.

2. उत्तराखंड में चुनाव से पहले सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर स्ट्रोक, गैरसैंण बनी कमिश्नरी

उत्तराखंड में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान किया है. बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने गैरसैंण को प्रदेश की तीसरी कमिश्नरी घोषित करके बड़ी सौगात दी है. इसमें चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग जिले आएंगे.

3. डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में ईटीवी भारत के विशेष प्रयास की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई. वान इफ्रा साउथ एशियन डिजिटल मीडिया ने न्यूज लिटरेसी की श्रेणी में ईटीवी भारत को सम्मानित किया.

4. केवडिया में जुटे संयुक्त कमांडर, 6 मार्च को प्रधानमंत्री का होगा संबोधन

संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन 2021 गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास टेंट सिटी में शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार पांच मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

5. असम में 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी भाजपा, 26 सीटों पर एजीपी : सूत्र

असम विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ है कि भाजपा 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन का औपचारिक एलान कल किया जाएगा.

6. केरल में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन के सीएम उम्मीदवारी पर अभी अंतिम फैसला नहीं : मुरलीधरन

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई. श्रीधरन को नामांकित करने का फैसला नहीं किया है. आगामी केरल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में मेट्रो मैन के नाम की चर्चा चल रही है.

7. HC ने रकुल प्रीत की शिकायत पर चैनलों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दिया है. उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि अगर याचिकाकर्ता के पास चैनलों के लिंक का ब्योरा है, तो उचित कार्रवाई के लिए इसे मंत्रालय को मुहैया कराया जा सकता है.

8. असम चुनाव : कांग्रेस का सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का वादा

कांग्रेस ने असम में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का चुनावी वादा किया है. बता दें कि असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एआईयूडीएफ, बीपीएफ, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम) के साथ समझौता किया है.

9. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 'वोट की चोट' देने पर आमादा किसान नेता

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने देश के अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायत आयोजित करने का एक कार्यक्रम तय किया है. लगातार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में महापंचायत आयोजित किए जा रहे हैं. यह आगे भी जारी रहेगा.

10. प. बंगाल की राजनीतिक हिंसा के बारे में सभी पार्टियां सोचें : विशेषज्ञ

ईटीवी भारत से बात करते हुए राजनीतिक विश्लेषक सुरेश बाफना ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा निश्चित रूप से चिंताजनक है और यह आगामी विधानसभा चुनावों के प्रत्येक प्रतिभागी की चिंता होनी चाहिए. लेकिन लगता है कि इन समस्याओं को दूर करने की दिशा में पार्टियां गंभीर नहीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और अधिक हिंसा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details