दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम पुलिस ने 10 करोड़ रुपये ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

ऑपरेशन के दौरान, पुलिस टीम ने उन आरोपियों के कब्जे से 54000 याबा टैबलेट जब्त किए, जो असम के रास्ते मणिपुर से पश्चिम बंगाल में ले जाने की कोशिश कर रहे थे.

Two smugglers arrested with drugs
असम पुलिस ने 10 करोड़ रुपये ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

By

Published : Nov 15, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 9:18 AM IST

कछार (असम) : कछार के एसपी एन महता ने बताया कि पुलिस ने 10 करोड़ रुपए की भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन के दौरान, पुलिस टीम ने उन आरोपियों के कब्जे से 54000 याबा टैबलेट जब्त किए, जो असम के रास्ते मणिपुर से पश्चिम बंगाल में ले जाने की कोशिश कर रहे थे.

इससे पहले तिनसुकिया शहर से गुरुवार को भारी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार शाम को बुरागोहेन के प्रभारी अधिकारी पराग ज्योति के नेतृत्व में तिनसुकिया सदर पुलिस ने एक अन्य ऑपरेशन में न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन से एक महिला सहित 2 तस्करों को पकड़ा था. ये लोग दीमापुर से तिनसुकिया जाने वाली रंगिया एक्सप्रेस में संदिग्ध दवाएं लेकर सवार हुए थे. तिनसुकिया पुलिस ने डिब्रूगढ़ से उनका पीछा किया और न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

तस्करों की पहचान सादिया थाना अंतर्गत मिलन नगर चापाखोवा के धन बहादुर दार्जी के पुत्र प्रणब दार्जी और दुलियाजान थाना अंतर्गत कमलाबाड़ी रोड के 16 नं तिनियाली में रहने वाले लेफ्टिनेंट मुकुट सैकिया की बेटी प्रियंका सैकिया के रूप में हुई है. पुलिस ने उनकी तलाशी के बाद 112.96 ग्राम वजनी 8 पैकेट संदिग्ध हेरोइन बरामद की. जहां एक पैकेट प्रणब दार्जी के पास से बरामद किया गया, वहीं बाकी 7 पैकेट प्रियंका सैकिया के पास से बरामद किया गया.

Last Updated : Nov 15, 2022, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details