दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बदनाम करने के मामले में दो पत्रकार गिरफ्तार - salacious news

मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनकी बेटी के बारे में अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने के आरोप में दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

By

Published : Feb 18, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 10:59 PM IST

गुवाहाटी :असम पुलिस ने दो पत्रकारों को मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनकी बेटी के बारे में अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य दो लोगों को मंत्री और उनकी बेटी की तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस ने कहा कि मंत्री के बारे में अपमानजनक अफवाहें फैलाने के लिए एक डिजिटल समाचार पोर्टल के मुख्य संपादक और समाचार संपादक को गिरफ्तार किया गया है. मंत्री और उनकी बेटी की फोटों पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने के आरोप में एक महिला सहित एक अन्य को हिरासत में लिया गया है.

जीपी सिंह का ट्वीट

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जीपी सिंह ने ट्वीट किया, 'असम की सरकार के एक माननीय मंत्री के बारे में अपमानजक लेख लिखने, साथ ही उनकी और उनकी बेटी की तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है.

जीपी सिंह का ट्वीट

पढ़ें :-'असम के दुश्मन हैं बदरुद्दीन अजमल, चरमपंथी संगठनों से ले रहे पैसे'

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, प्रतिबिंब लाइव के मुख्य संपादक तौफीकुद्दीन अहमद और न्यूज एडिटर इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

जीपी सिंह का ट्वीट

वहीं बोडोलैंड डिजिटल के पुली मुचचेरी और स्पॉटलाइट असम के नांग नोयनमोनी गोगोई को भी हिरासत में लिया गया है. उन्होंने लोगों से डिजिटल / सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का दुरुपयोग न करने की अपील की है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details