गुवाहाटी :असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता (former Assam Congress youth wing president Angkita Dutta) द्वारा राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Indian Youth Congress president Srinivas B V) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद असम पुलिस ने श्रीनिवास को नोटिस जारी किया है. नोटिस में श्रीनिवास को 2 मई को सुबह 11 बजे से पहले दिसपुर पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया है. पूर्वी गुवाहाटी के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मैत्रेयी डेका द्वारा नोटिस जारी की गई है.
बता दें कि अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास बीवी के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 19 अप्रैल को दिसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी क्रम में एडीजीपी मैत्रेयी डेका के नेतृत्व में गुवाहाटी पुलिस की पांच सदस्यीय टीम शनिवार को कर्नाटक के लिए रवाना हुई.
इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM of Assam Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट कर कहा, 'असम पुलिस कानून के अनुसार काम कर रही है. वे वर्तमान में एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा आईपीपी की धारा 354 के तहत आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'महिला कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस पार्टी के भीतर सुरक्षित वातावरण की कमी के लिए मुझे दोष देना अनुचित है. कृपया आरोपी को कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की सलाह दें.'
बताया जा रहा है कि श्रीनिवास बीवी को असम आकर पूछताछ का सामना करना पड़ेगा. पूछताछ के दौरान श्रीनिवास को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि अंगकिता दत्ता द्वारा श्रीनिवास के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक प्राथमिकी के आधार पर, दिसपुर पुलिस ने पहले ही एक मामला संख्या दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज शिकायत के बीच शिकायतकर्ता अंगकिता दत्ता ने कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें - Show cause notice: उत्पीड़न के आरोपों पर असम कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को दिया कारण बताओ नोटिस