दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेघालय के प्रदर्शनकारियों ने असम पुलिस के बंकर को पहुंचाया नुकसान - प्रदर्शनकारियों

मेघालय के लोगों के एक समूह ने प्रदर्शन के दौरान असम पुलिस के बंकर को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया. पश्चिम कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य कराया.

मेघालय
मेघालय

By

Published : Aug 25, 2021, 6:38 AM IST

दीफू (असम) : मेघालय और असम की सीमा पर मंगलवार को मेघालय के लोगों के एक समूह ने प्रदर्शन के दौरान असम पुलिस के बंकर को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया. असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि दोनों ही राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया. पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के पुलिस अधीक्षक ए बसुमतारी ने कहा कि असम पुलिस शिविर के एक कर्मी द्वारा पड़ोसी राज्य के एक व्यक्ति के साथ सोमवार रात एक जांच चौकी पर कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद सुबह उमलाफेर इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया.

ये भी पढ़ें - रूसी मॉडल मौत मामला : चेन्नई का फोटोग्राफर कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

अंतरराज्यीय सीमा पार करने पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं. 'अभद्र व्यवहार' के खिलाफ मेघालय के लोगों के एक समूह ने उमलाफेर में असम पुलिस शिविर का घेराव किया और कुछ ने शिविर के एक बंकर को नुकसान पहुंचाया.

पश्चिम कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मेघालय के पड़ोसी री भोई जिले के समकक्ष के साथ बातचीत की. स्थिति को सामान्य कर शांति बहाल की गई. बसुमतारी ने बताया, 'यह गलतफहमी का परिणाम था. अब स्थिति शांतिपूर्ण है.'

असम से अलग होकर 1972 में मेघालय का गठन हुआ था. दोनों राज्यों के बीच समस्या तब शुरू हुई जब मेघालय ने 1971 में असम पुनर्गठन अधिनियम को चुनौती दी, जिसने मिकिर हिल्स के ब्लॉक I और II या वर्तमान कार्बी आंगलोंग को असम को दे दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details