दिसपुर:असम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां की पुलिस ने कथित रूप से आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े बांगलादेश के एक संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है (Assam Police arrested five people from assam). पुलिस के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात असम के बारपेटा और कलगछिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं.
पुलिस के अनुसार मोहम्मद सुमन उर्फ सैफुल इस्लाम उर्फ हारूण रशीद, खैरूल इल्लाम(27), बादशाह सुलैमान(28) , नौशाद अली(40) और तैमुर रहमान खान(54) को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी बांगलादेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बांगलादेश का रहनेवाला सैफुल कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से भारत आया और धकालीपारा इलाके में एक मस्जिद में शिक्षक के रूप में काम करने लगा.