गुवाहाटी : असम सरकार (Government of Assam) में मंत्री अशोक सिंघल (Minister Ashok Singhal) और परिमल सुक्लाबैद्य (Parimal Suklabaidya) ने शनिवार को कछार जिले के लैलापुर स्थित मिजोरम से लगती सीमा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिजोरम की आर्थिक नाकेबंदी (economic blockade) खत्म कर वाहनों को पड़ोसी राज्य में जाने देने का आग्रह किया. मंत्री ट्रक संघ के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे, तभी नाराज जनता ने वहां पथराव शुरू कर दिया और वहां फंसे दो ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कछार की पुलिस अधीक्षक रमणदीप कौर सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाया.
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को सीमा पर हुई झड़प में असम पुलिस (Assam Police) के छह कर्मियों सहित सात लोगों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों ने मिजोरम की अनाधिकारिक रूप से आर्थिक नाकेबंदी कर दी है.
असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दोनों मंत्रियों को मिजोरम से लगती लैलापुर पुलिस चौकी जाने और स्थानीय लोगों को आवश्यक सामग्री पड़ोसी राज्य में जाने देने के लिए मनाने का निर्देश दिया है. मंत्री के साथ कछार जिले के उपायुक्त कीर्ति जल्ली, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनसे आर्थिक नाकेबंदी हटाने का आह्वान किया ताकि अंतर राज्यीय सीमा पर शांति और सौहार्द्र के महौल को बहाल किया जा सके.