नगांव (असम) :असम में शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन नगांव, होजई, कछार और दरांग जिलों में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक राज्य के 29 जिलों में करीब 7.12 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. इसके साथ ही राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है. प्राधिकरण ने कहा है कि बाढ़ के कारण प्रदेश में साल लाख से उपर लोग प्रभावित हुए हैं. प्रदेश के बजली, बक्सा, बारपेटा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, कछार, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
अकेले नगांव जिले में 3.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि कछार जिले में 1.66 लाख, होजई में 1.11 लाख और दरांग जिले में 52,709 लोग प्रभावित हुए हैं. कछार, लखीमपुर और नगांव जिलों में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, 80036.90 हेक्टेयर फसल भूमि और 2,251 गांव अभी भी पानी के भीतर हैं. जिला प्रशासन द्वारा स्थापित 234 राहत शिविरों में वर्तमान में कुल 74705 बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं.