दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के लड़के हिदायत अली ने माउंट एवरेस्ट फतह किया - माउंट एकोनोगुआ

असम के हाजो के रहने वाले हेदयात अली गुरुवार सुबह माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले सातवें असमिया बन गए. अली, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में कैलिफोर्निया में बस गए हैं, सुबह लगभग 7:3 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे.

असम के लड़के हिदायत अली ने माउंट एवरेस्ट फतह किया
असम के लड़के हिदायत अली ने माउंट एवरेस्ट फतह किया

By

Published : May 12, 2022, 2:21 PM IST

गुवाहाटी :असम के हाजो के रहने वाले हेदयात अली गुरुवार सुबह माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले सातवें असमिया बन गए. अली, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में कैलिफोर्निया में बस गए हैं, सुबह लगभग 7:3 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे. माउंट एवरेस्ट पर सीजन का यह पहला अभियान है. हिदायत ने 11 अन्य पर्वतारोहियों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ चोटी पर चढ़ाई की.

पढ़ें : नॉर्थ-ईस्ट के उग्रवादी संगठनों के लिए सुरक्षित पनाहगार बना म्यांमार, खुले बॉर्डर का उठाते हैं फायदा

गौरतलब है कि उन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस और माउंट एकोनोगुआ 2019 में और 2018 में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई कर चुके हैं. गुवाहाटी के एक्सप्लोरर्स क्लब ने अली को उनके सफल अभियान के लिए बधाई दी. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले असमिया गुवाहाटी के रहने वाले तरुण सैकिया थे. वह पहले उत्तर पूर्व भारत माउंट एवरेस्ट अभियान का हिस्सा थे. तरुण सैकिया 18 मई, 2013 को एवरेस्ट शिखर पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details