गुवाहाटी: कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं? प्रदेश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं आए दिन सुर्खियां बनी रहती हैं. ताजा मामला असम के गुवाहाटी शहर में सामने आया है. गुवाहाटी के सतगांव इलाके में बुजुर्ग मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है. इस वारदात को लेकर मार्मिक बात यह है कि दोनों ही पीड़िता बोल नहीं सकतीं हैं. जानकारी सामने आई है कि आरोपी युवकों ने न सिर्फ मां-बेटी के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उनके गुप्तांगों पर मिर्च पाउडर भी डाल दिया.
घटना के सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. सतगांव पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान अमित प्रधान, बिमल छेत्री, छाया प्रधान और संध्या सोनार के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि बीती 17 मई की रात सतगांव के अमित प्रधान नामक के साथ आठ लोग एक घर में जबरन घुस गये.