नई दिल्ली:असम में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) सबसे ज्यादा है. यहां प्रति एक लाख बच्चों के जन्म पर 197 मौतें होती हैं. भारत के रजिस्ट्रार जनरल (RGI) द्वारा मंगलवार को भारत में मातृ मृत्यु दर 2018-20 पर जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार, असम के बाद मध्य प्रदेश मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां एमएमआर 173 है, जबकि उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है. यहां प्रति एक लाख बच्चों के जन्म पर एमएमआर 167 है.
हालांकि, भारत का समग्र MMR 2014 में 130 से 25 प्रतिशत घटकर 2020 में 97 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, '2014-16 में मातृ मृत्यु दर 130 थी, जिसमें 2018-20 में गिरावट आई है. प्रति एक लाख बच्चों के जन्म पर मातृ मृत्यु 97 रह गई है. ऐसा गुणवत्तापूर्ण मातृ और प्रजनन देखभाल सुनिश्चित करने के कारण हुआ है. नरेंद्र मोदी की सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल पहलों ने एमएमआर को नीचे लाने में जबरदस्त मदद की है.'
कम मौतों वाले ये राज्य :केरल में एमएमआर काफी कम है. यहां प्रति एक लाख बच्चों की जन्म पर एमएमआर केवल 19 है. इसके बाद महाराष्ट्र में 33 मौतों की सूचना दी गई. तेलंगाना 43 मौतों के साथ तीसरे और आंध्र प्रदेश 45 मौतों के साथ चौथे स्थान पर रहा.