गुवाहाटी/नई दिल्ली :असम के नागांव जिले की महिला, जो पिछले साल नवंबर में लापता हो गई थी, पाकिस्तान की एक जेल में बंद होने की सूचना मिली है (Assam Missing Woman Traced in Pakistan Jail). परिवार के सदस्यों ने न्याय के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
लापता महिला की मां को 30 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. उसे बताया गया कि वहीदा बेगम को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है और एक पाकिस्तानी जेल में रखा जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वहीदा बेगम ने पति मोहम्मद मोहसिन खान की मृत्यु के बाद मिली संपत्ति को एक करोड़ 60 लाख रुपये में बेच दिया था. वह 10 नवंबर 2022 को असम के नागांव जिले से लापता हो गई थीं.
वहीदा बेगम के लापता होने के बाद उनकी मां आरिफा खातून ने पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हालांकि, उसे कथित तौर पर पुलिस से कोई अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. उसके बाद उसे एक पाकिस्तानी वकील का फोन आया जिसने उसे वहीदा के बारे में सूचित किया और उसे कानूनी नोटिस भी भेजा. वकील ने उन्हें यह भी बताया कि कानूनी नोटिस की एक प्रति पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को भी भेजी गई है.
वहीदा की मां को नागांव पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने दिल्ली में अधिवक्ता संतोष सुमन से संपर्क किया. अधिवक्ता संतोष सुमन के माध्यम से, उसने वहीदा को असम वापस लाने में मदद करने के लिए विदेश मंत्रालय और दिल्ली में पाकिस्तान के दूतावास से संपर्क किया. लेकिन किसी भी विभाग से जवाब नहीं मिलने पर अधिवक्ता संतोष सुमन ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी है.
गौरतलब है कि एक जनवरी को ही भारत और पाकिस्तान ने कैदियों की सूची साझा की थी. 2008 में हुए एक समझौते के तहत दोनों देशों द्वारा प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में एक जनवरी और एक जुलाई की तिथि को एक-दूसरे से मछुआरों और असैन्य कैदियों की सूची साझा की जाती है.
पढ़ें- पाकिस्तान से 18 साल बाद भारत लौटी महिला कैदी, पासपोर्ट खोने पर हुई थी जेल