गुवाहाटी :असम कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी ने हाल ही में एक आधिकारिक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान WHO पर सवालिया निशान लगाया. उन्होंने COVID 19 को लेकर दुनिया भर में लोगों को डराने के लिए WHO की आलोचना भी की.
उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि वैक्सीन की दो खुराक लेने के बाद भी लोगों की मौत हो गई. जबकि दो खुराक किसी की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. लेकिन WHO जैसा संगठन COVID 19 के इलाज के लिए दवाओं का विकास नहीं कर पाया, क्यों?
उन्होंने उन्होंने डब्ल्यूएचओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वास्तव में यह प्रकृति की देन है. COVID-19 प्रकृति द्वारा फैला और केवल प्रकृति ही इसे नियंत्रित कर सकती है. प्रकृति केवल उस युद्ध का प्रतिकार कर रही है जो हमने प्रकृति के खिलाफ शुरू किया है. इच्छा के अनुसार हमने पेड़ काट दिए इसलिए प्रकृति अब जवाबी कार्रवाई कर रही है.