करीमगंज (असम):असम के एक व्यक्ति के द्वारा कुशियारा नदी को पार कर भारत से बांग्लादेश के क्षेत्र में प्रवेश करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को घुसपैठ के आरोप में बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं असम पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक घटना शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीमगंज इलाके में हुई. सूत्रों ने बताया कि असम का एक व्यक्ति शुक्रवार को दोपहर में असम की बराक घाटी के करीमगंज शहर से भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुशियारा नदी में तैरकर बांग्लादेश के लिए निकला. जैसे ही स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को नदी में तैरते हुए देखा तो उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद नदी में तैरते हुए व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति नदी के किनारे एक बैग छोड़ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया है.