दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम ने मेघालय के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाया - यात्रा प्रतिबंध हटाया

अंतरराज्यीय सीमा पर विवादित क्षेत्र में हुई हिंसा के छह दिन बाद असम ने मेघालय के लिए लगाए प्रतिबंध हटा लिए हैं (Assam lifts travel restrictions). असम-मेघालय सीमा के साथ पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार तड़के हुई हिंसा में एक वनरक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.

Assam lifts travel restrictions
यात्रा प्रतिबंध हटाया

By

Published : Nov 27, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 8:12 PM IST

गुवाहाटी : असम ने अंतरराज्यीय सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद मेघालय के लिए लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को छह दिन के बाद रविवार को हटा लिया (Assam lifts travel restrictions ). पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि असम से वाहनों को अब मेघालय में प्रवेश की अनुमति होगी.

कछार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नोमल महता ने कहा, 'जहां भी आवश्यक है, वहां वाहनों को सुरक्षा घेरे में ले जाया जा रहा है. अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त की व्यवस्था की गई है.'

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार से वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई है क्योंकि 'संपूर्ण स्थिति में सुधार हुआ है.' असम पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से मंगलवार को हुई घटना के बाद पड़ोसी राज्य की यात्रा करने से बचने को कहा था. अधिकारियों ने कहा कि गुवाहाटी और कछार जिले के पास जोरबाट में अवरोधक लगाए गए थे, जिन्हें प्रतिबंध हटाने जाने के बाद अब हटा दिया गया है.

हालांकि, ट्रक, सामान और अन्य सामान ले जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था. गौरतलब है कि वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में असम-मेघालय सीमा पर अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को गत मंगलवार की तड़के पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें- असम-मेघालय सीमा विवाद : विवादित स्थल पर भारी सुरक्षाबल तैनात, निषेधाज्ञा जारी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 27, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details