गुवाहाटी :असम में बाढ़ की स्थिति बदतर होती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, भूटान ने 14 जुलाई रात 12 बजे से कुरिश बांध से पानी छोड़ा है. भूटान सरकार ने असम सरकार को इसकी सूचना दी है. कुरिश बांध का जल स्तर भूटान के निचले हिस्से में असम के बारपेटा, बंगागांव और नलबाड़ी जिलों को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है. पिछले वर्षों में बरसात के मौसम में कुरीशो बांध के पानी से जिलों में भारी क्षति हुई है. इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्विटर पर घोषणा की कि कुरीशो का पानी खोला जाएगा.
कुरीशो जलविद्युत परियोजना के लिए बनाये गये बांध का संचालन भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया था. ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बांध में जमा पानी को नियंत्रित तरीके से छोड़ा है. शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पानी छोड़ने का काम पूरा हो गया.