दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में भूस्खलन, हाफलोंग में एक की मौत

पूर्वोत्तर भारत में भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है. अरम के दीमा हसाओ जिले में रविवार दोपहर हुई लैंडस्लाइड में करीमगंज जिले के निवासी शख्स की मौत हो गई. बता दें कि लगभग दो वर्ष पहले असम के तीन जिलों में हुई लैंडस्लाइड में 21 लोगों की मौत हुई थी.

landslide concept photo
असम के हाफलोंग में भूस्खलन

By

Published : Apr 10, 2022, 7:39 PM IST

हाफलोंग : असम के दीमा हसाओ जिले में भूस्खलन के चलते एक मजदूर की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मजदूर हाफलोंग में विवेकानंद स्कूल के पास काना बस्ती में एक निर्माण स्थल पर काम कर रहा था, जहां दोपहर करीब 12 बजे भीषण भूस्खलन हुआ.

रविवार को हाफलोंग में भूस्खलन के संबंध में एक अधिकारी ने बताया, 'पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और चिकित्सा सहायता टीम मौके पर पहुंची और अपराह्न 2.50 बजे शव बरामद किया गया.' अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान करीमगंज जिले के निवासी अलाउद्दीन (43) के रूप में हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाफलोंग सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि करीब दो साल पहले हुई लैंडस्लाइड में 21 लोगों की मौत हुई थी.

46 महीने पहले तीन जिलों में लैंडस्लाइड, 21 की मौत
बता दें कि जून, 2020 में भी असम में भयंकर भूस्खलन हुआ था. दक्षिणी असम में तीन अलग-अलग भूस्खलन में तीन बच्चों और 10 महिलाओं सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हुई थी. जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, हैलाकांडी में आठ, कछार में सात और करीमगंज जिले में छह लोगों की मौत हुई थी.

लैंडस्लाइड से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें-

करीमगंज में महिलाओं समेत दो बच्चों की मौत
अधिकारियों के मुताबिक हैलाकांडी के अलगापुर में चार महिलाओं और दो परिवारों के एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. कछार के जयपुर में दूसरी घटना में, ताजिम उद्दीन लस्कर और उनकी तीन बेटियां और तीन बेटे जिंदा दफन हो गए थे. तीसरी घटना करीमगंज के कालीगंज इलाके में हुई थी, जिसमें तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हुई थी.

(एक्सट्रा इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details