दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम सरकार की अगले विधानसभा सत्र में गौ संरक्षण विधेयक पेश करने की योजना: राज्यपाल - विधानसभा सत्र

असम सरकार अगले विधानसभा सत्र में गौ संरक्षण विधेयक पेश करने की तैयारी में है. गाय का परिवहन राज्य के बाहर किए जाने पर रोक लगाई जाएगी. इस संबंध में राज्यपाल ने जानकारी दी.

गौ संरक्षण
गौ संरक्षण

By

Published : May 22, 2021, 5:54 PM IST

गुवाहाटी : असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने शनिवार को कहा कि गाय का परिवहन राज्य के बाहर किए जाने पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार की अगले विधानसभा सत्र में गौ संरक्षण विधेयक पेश करने की योजना है.
मुखी ने 15वीं असम विधानसभा के पहले सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि लोग गाय को पवित्र जानवर मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मेरी सरकार अगले विधानसभा सत्र में गौ संरक्षण विधेयक पेश करने की योजना बना रही है. प्रस्तावित विधेयक में मवेशी के राज्य के बाहर परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की परिकल्पना की गई है.'

राज्यपाल ने कहा कि सरकार मवेशी की सुरक्षा को लेकर 'कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति' अपनाएगी और असम के बाहर परिवहन करते पाए जाने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करेगी.

उन्होंने कहा, 'एक बार (विधेयक) पारित होने के बाद, असम उन राज्यों में शामिल हो जाएगा जिन्होंने इस तरह के विधेयक पारित किए हैं.'

पढ़ें- सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना बेहद खतरनाक : न्यूरोसर्जरी प्रोफेसर

मुखी ने यह भी कहा कि गाय लोगों का पोषण करती है क्योंकि यह उन्हें 'जीवनदायी दूध' देती है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details