दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Assam Police to Loose Job Due to Obesity : 'वजन कम करो, नहीं तो नौकरी से रिटायरमेंट लो' - Assam cm himanta sarma

अगर आपका वजन अधिक है, तो आपकी नौकरी चली जाएगी. आप शायद सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन यह सच है. असम सरकार ने कुछ ऐसा ही फैसला किया है.

himanta biswa sarma , cm, assam
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

By

Published : Aug 16, 2023, 4:46 PM IST

गुवाहाटी : मोटापा शरीर के लिए नुकसानदेह होता है. स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो आपका वजन संतुलित रहना चाहिए. मोटापा न सिर्फ आपकी जिंदगी कम कर देता है, बल्कि यह और भी कई तरह के झटके दे सकता है. और अगर कोई यह कहे कि इन झटकों में नौकरी खोना भी शामिल हो, तो आपको यकीन नहीं होगा. आपको लगेगा कि आप मजाक कर रहे हैं. लेकिन यह सच है. असम सरकार ने कुछ ऐसा ही निर्णय लिया है.

असम सरकार ने पहले अधिक वजन वाले पुलिसकर्मियों को अनिवार्य स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) में भेजने का फैसला किया है. विभाग ने सभी अधिकारियों के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) का माप बुधवार से शुरू किया है. यह कार्रवाई राज्य के हर जिले में की जा रही है.

डीजीपी जीपी सिंह ने इसकी शुरुआत की है. इससे पहले डीजीपी ने घोषणा की थी कि अधिक वजन वाले असम पुलिसकर्मियों के पास अतिरिक्त वजन कम करने के लिए इस साल नवंबर तक का समय है, अन्यथा उन्हें वीआरएस स्वीकार करना होगा. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा कि अधिक वजन वाले लोग राज्य पुलिस विभाग में काम करना जारी नहीं रख सकते.

डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को सरकारी प्रक्रिया का पालन करते हुए वीआरएस दिया जायेगा. आईपीएस और एपीएस अधिकारियों, बटालियनों और पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों सहित असम पुलिस के सभी कर्मियों के बीएमआई की पेशेवर रिकॉर्डिंग करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मोटापे (बीएमआई 30 प्लस) श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को वजन कम करने के लिए नवंबर के अंत तक तीन महीने की अतिरिक्त अवधि की पेशकश की जाएगी.

ये भी पढ़ें :Obesity Problem : मोटापे से निपटने के लिए ये है सबसे कारगर उपाय, देश में इन लोगों में मोटापा अधिक!

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details