दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : पति को खोने वाली विधवाओं को ₹2.5 लाख देगी असम सरकार - विधानसभा का बजट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन सभी विधवाओं को ₹2.5 लाख की एक बार वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है, जिनके पति की मृत्यु कोविड-19 की वजह से हुई, बशर्ते उनकी वार्षिक पारिवारिक आय पांच लाख रुपये से कम हो.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

By

Published : Jul 11, 2021, 5:27 PM IST

गुवाहाटी :असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन सभी विधवाओं को ₹2.5 लाख की एक बार वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है, जिनके पति की मृत्यु कोविड-19 की वजह से हुई, बशर्ते उनकी वार्षिक पारिवारिक आय पांच लाख रुपये से कम हो.

मुख्यमंत्री कोविड-19 विधवा सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में आठ जिलों की 176 ऐसी महिलाओं को चेक सौंपे. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 873 लाभार्थियों की पहचान की गई है और उन्हें अगले सप्ताह तक ज़िलों में राज्य के मंत्री चेक सौंपेंगे.

इसे भी पढ़े-जेट एयरवेज पर कर्मचारियों का 85 लाख रुपए तक बकाया, नए मालिक का 23000 देकर निपटाने का प्लान

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, यह हमारे लिए कोई खुश होने वाला कार्यक्रम नहीं है. जब कभी हम सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित करते हैं, तो गर्व महसूस होता है, लेकिन आज के कार्यक्रम में न तो हमें गर्व है और न ही ख़ुशी.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि असम में संक्रमण से 6,159 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 1,347 लोग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. मुख्यमंत्री ने कहा, हालांकि, हमने 873 विधवाओं की पहचान की है. लेकिन उम्मीद है कि यह संख्या कुल 2,000-2,500 के आस-पास होगी. जिलों में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, मैंने वित्त मंत्री से कोविड-19 से प्रभावित अन्य परिवारों के लिए भी धन मुहैया कराने की अपील की है. वित्त मंत्री अजंता नियोग 16 जुलाई को राज्य का 2021-22 का बजट पेश करेंगी. विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details