दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के चुरू में असम की युवती से गैंग रेप - assam girl gang raped in churu rajsthan

राजस्थान के चूरू (Churu of Rajasthan) में एक असम की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape in Churu) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता के हाथ-पैर बांधकर उसे छत से धक्का दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

churu
चूरू

By

Published : Feb 12, 2022, 2:48 PM IST

चूरू :राजस्थान के चुरू जिले में एक 25 वर्षीय युवती के साथ हैवानियत का मामला (Gang Rape in Churu) सामने आया है. जहां काम दिलाने के बहाने युवती को असम से चूरू बुलाया और बाद में चार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजम दिया. इसके बाद नशे की हालत में आरोपी युवकों ने युवती के साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर छत से धक्का दे दिया. गनीमत यह रही कि युवती के हाथ में बंधी रस्सी खंभे में अटक गई और उसकी जान बच गई.

पीड़िता काफी देर तक खंभे पर झूलती रही. बाद में जैसे-तैसे फोन कर पुलिस नियंत्रण कक्ष फोन कर आपबीती बताई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंचा तो युवती खंभे पर झूल रही थी. काफी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा गया. इसके बाद राजकीय अस्पताल में मेडिकल कराया गया. इस संबंध में पीड़िता की ओर से युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला (Assam girl gang raped in churu) दर्ज करवाया गया है.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि चूरू निवासी सुनील उर्फ राजू ने उसे काम दिलाने के नाम पर चूरू आने के लिए कहा. इस पर युवती शुक्रवार को दिल्ली से चूरू पहुंची. इसके बाद बस स्टैंड पर उसे कार सवार युवक लेने आया, जिसने कहा कि उसे लेने के लिए राजू ने भेजा है. इस पर युवती उसके साथ चली गई. युवक उसे एक कमरे में ले गया और कहा कि सुबह उसे काम दिलवा देंगे. इसके बाद आरोपियों ने कमरे में शराब पीना शुरू कर दिया और युवती को धमकी दी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें-राजस्थान : नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, मामला दर्ज

पीड़िता ने बताया कि काम दिलाने के नाम पर युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद चारों युवक आपस में झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर छत से धक्का दे दिया. लेकिन हाथ में बंधी रस्सी के कारण युवती बिजली के खंभे में अटक गई. खंभे पर काफी देर तक उसी हालत में लटकी रही. बाद में हिम्मत कर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details