गुवाहाटी : असम के नलबाड़ी जिले में पुलिस ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिले के कमारकुची गांव की रहने वाली लड़की ने अपने वॉट्सएप स्टेटस पर बुधवार को गाय के वध की कुछ तस्वीरें प्रदर्शित की और टिप्पणी की कि वह मांस का एक हिस्सा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को देगी. बाद में वॉट्सएप स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री ने हाल ही में असम विधान सभा में मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 को पेश किया है. विधेयक अवैध पशु तस्करी को रोकने के लिए पूरे राज्य में मवेशियों के वध, उपभोग और परिवहन को विनियमित करने करने के लिए लाया गया है.