दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Assam Flood Update: असम में 11 जिलों के 514 राजस्व गांव जलमग्न, एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित - अमित शाह

असम में बाढ़ की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में 11 जिलों के 514 राजस्व गांव जलमग्न हो गए हैं.

Assam Flood Update
Assam Flood Update

By

Published : Jun 27, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 9:11 PM IST

असम:असम में भारी बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ को लेकर असम सरकार ने राहत बचाव के कार्य तेज कर दिए हैं. असम के कई जिलों में नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स की तैनाती की गई है.

बाढ़ से ग्रामीण आम जनजीवन प्रभावित.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 जिलों के 514 राजस्व गांव जलमग्न हो गए और 1,21,247 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ के कारण 2389.21 हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूबी हुई है. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कुल 29 राहत शिविर अभी भी संचालित हो रहे हैं. कामरूप जिले के 168 गांव, नलबाड़ी जिले के 129 गांव और बारपेटा के 93 गांव अभी भी बाढ़ में डूबे हुए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक न सिर्फ भूटान का कुरिशु बांध पानी छोड़ रहा है, बल्कि भूटान और असम के ऊपरी क्षेत्रों में जारी लगातार बारिश के कारण निचले असम के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आ गई है. राज्य में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जलजमाव में फंसे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा को फोन कर राज्य की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें-

केंद्र सरकार ने दिया मदद का आश्वासन:केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह ने असम सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए तैयार है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों को बचाव और बाढ़ राहत में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details