गुवाहाटी :असम अभी बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. हालांकि गुरुवार को राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है मगर तेज जलप्रवाह और भूस्खलन से अब तक 30 की मौत हो चुकी है. असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (ASDMA) के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पिछले दो सप्ताह से आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जहां 25 लोगों की मौत हुई है वहीं गुरुवार तक भूस्खलन से पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) की टीम गुवाहाटी पहुंची और राजस्व, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया. यह टीम 26 मई से 29 मई के बीच असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगी.