दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ी : सात लाख से ज्यादा लोग प्रभावित - असम बाढ़ की स्थिति

असम में बाढ़ (Assam flood) से हालात बद्तर होते जा रहे हैं. 27 जिलों में लगभग 7.18 लाख लोग प्रभावित हैं. नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों से 7,334 लोगों को निकाला गया है.

असम बाढ़ 2022 लेटेस्ट न्यूज़ , assam flood 2022 affected areas
असम बाढ़ 2022 लेटेस्ट न्यूज़ , assam flood 2022 affected areas

By

Published : May 20, 2022, 1:29 PM IST

Updated : May 20, 2022, 1:39 PM IST

गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई और इससे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. प्रदेश के 27 जिले और यहां रहने वाले करीब 7.18 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार नगांव जिले के कामपुर राजस्व क्षेत्र में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि इसके अलावा कामपुर में दो और लोग लापता हैं.

असम में बाढ़ का कहर

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से इस साल मरने वालों की संख्या बढ़ कर दस हो गई है. प्राधिकरण ने कहा है कि बाढ़ के कारण प्रदेश में 7,17,500 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रदेश के बजली, बक्सा, बारपेटा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, कछार, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. नगांव में सबसे अधिक 3.31 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद कछार में (1.6 लाख) और होजाली (97,300) का स्थान है.

असम में बाढ़

बुधवार तक राज्य के 27 जिलो में बाढ़ की तबाही में 6.62 लाख लोग प्रभावित हुए थे. प्राधिकरण ने कहा कि फिलहाल 1790 गांव पानी में डूबे हुये हैं और पूरे प्रदेश में 63,970.62 हेक्टेयर की फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसने कहा है कि अधिकारी 14 जिलों में 359 राहत शिविरों और वितरण केंद्र का संचालन कर रहे हैं, जहां 80,298 लोग सहारा लिए हुए हैं. इनमें 12,855 बच्चे शामिल हैं.

खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियां

एक बुलेटिन में कहा गया है कि सेना, अर्द्धसैनिक बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नागरिक प्रशासन, प्रशिक्षित स्वयंसेवकों, दमकल और आपातकालीन सेवाओं तथा स्थानीय लोगों ने नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों से 7,334 लोगों को निकाला है. अधिकारियों ने 7,077.56 क्विंटल चावल, दाल और नमक, 6,020.90 लीटर सरसो तेल, 2,218.28 क्विंटल चारा एवं अन्य बाढ़ राहत सामग्री वितरित की है.

असम में भूमि कटान

पढ़ें- असम के 27 जिलों में बाढ़ का कहर, साढ़े छह लाख लोग प्रभावित

अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और आपात स्थिति में एयरलिफ्ट कराने के लिये वायुसेना का हेलीकॉप्टर दीमा हसाओ क्षेत्र में सेवा में तैनात है, जो देश के शेष हिस्से से पूरी तरह कट चुका है.

Last Updated : May 20, 2022, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details