दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम चुनाव : सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह के आवास पर हुई अहम बैठक - एक साथ होंगे चुनाव

असम चुनाव के लिए भाजपा के सीट बंटवारे के मुद्दे पर एक बहुप्रतीक्षित बैठक बुधवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई. इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई नेता मौजूद रहे.

असम चुनाव
असम चुनाव

By

Published : Mar 3, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:08 AM IST

नई दिल्ली : असम में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता, असोम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के नेता बैठक में मौजूद रहे. इस बार बीजेपी, एजीपी और यूपीपीएल के साथ गठबंधन में असम चुनाव लड़ रही है.

असम के 126 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों की मांग एजीपी कर रही है. जबकि भाजपा अपने सहयोगी एजीपी को 10-15 सीटें देने के लिए इच्छुक है. यूपीपीएल जो असम में भाजपा का एक अन्य सहयोगी है, को चुनाव में 10 सीटें मिलने की संभावना है. अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

जानकारी देते संवाददाता

एक साथ होंगे चुनाव

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार और शुक्रवार को होने की संभावना है. जहां पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव एक साथ होंगे.

एजीपी को 10-15 सीट

2016 के चुनावों की बात करें, तो एजीपी ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि भाजपा ने 84 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) जिसने हाल ही में बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया है, ने 2016 के विधानसभा चुनाव में 12 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस बार एजीपी के लिए 10-15 सीटें देने की इच्छुक है.

यह भी पढ़ें-कोवैक्सीन तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 81 फीसद प्रभावी : भारत बायोटेक

बैठक में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा और कुछ अन्य नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details