नई दिल्ली : असम में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता, असोम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के नेता बैठक में मौजूद रहे. इस बार बीजेपी, एजीपी और यूपीपीएल के साथ गठबंधन में असम चुनाव लड़ रही है.
असम के 126 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों की मांग एजीपी कर रही है. जबकि भाजपा अपने सहयोगी एजीपी को 10-15 सीटें देने के लिए इच्छुक है. यूपीपीएल जो असम में भाजपा का एक अन्य सहयोगी है, को चुनाव में 10 सीटें मिलने की संभावना है. अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
एक साथ होंगे चुनाव
दिलचस्प बात यह है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार और शुक्रवार को होने की संभावना है. जहां पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव एक साथ होंगे.