दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खरीद-फरोख्त से 'डरी' कांग्रेस, एआईयूडीएफ प्रत्याशियों काे जयपुर शिफ्ट किया - विधानसभा चुनाव

असम में खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों काे जयपुर के एक हाेटल में शिफ्ट किया है.

एआईयूडीएफ
एआईयूडीएफ

By

Published : Apr 9, 2021, 5:27 PM IST

जयपुर :विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस ने सहयोगी दल के विधायक प्रत्याशियों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है.

असम से कांग्रेस ने सहयोगी दल एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों को जयपुर शिफ्ट किया है. शुक्रवार को एआईयूडीएफ के सभी प्रत्याशी फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. इसके बाद होटल फेयरमाउंट में सभी विधायक प्रत्याशियों को ठहराया गया.

जानकारी के अनुसार आगामी 2 मई तक सभी प्रत्याशी जयपुर में ही रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी गई है.

आने वाले दिनों में चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों को शिफ्ट कर सकती है. इसके साथ ही केरल के विधायक प्रत्याशियों को भी चुनाव परिणाम से पहले शिफ्ट किया जा सकता है.

पढ़ें :SC ने खारिज की ममता पर हुए कथित हमले की CBI जांच वाली याचिका

गुपचुप तरीके से लाया गया

हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया को पूरी तरीके से सीक्रेट रखा गया और इंडिगो विमान से सभी विधायकों को गुपचुप तरीके से जयपुर लाकर शिफ्ट कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि करीब 22 लोग जयपुर पहुंचे हैं. इसमें कुछ पूर्व विधायक भी शामिल हैं. बता दें, 20 सीटों पर एआईयूडीएफ ने कांग्रेस सहयोगी दल के तौर पर उम्मीदवार उतारे हैं.

जयपुर पहुंचने वाले विधायक प्रत्याशी

बताया जा रहा है कि जयपुर के हाेटल में शिफ्ट किए गए विधायक प्रत्याशियों में रहमान सुहाना, खातुन असमा, हुडा समसुल, अहमद हफीज बाशीर, रहमान मीनाक्षी, अब्दुल्लाह अमीन रेजा महम्मद, रहमान निजानुर, तालुकदार फहानीधार, अहमद राजीब, इस्लाम अमीनुल, इस्लाम रफीकुल, लस्कर सुजामुद्दीन, चौधुरी निजामुद्दीन, हक नजरुल, इस्लाम अमीनुल, हुसैल असरफूल, बारभुइया करीमुद्दीन, हुदा नुरुल, लक्सन जाकिर हुसैन और साथे पृथ्वीराज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details