गुवाहाटी :असम के होजाई में एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट डाला. इस मामले में बुधवार को 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर इसको लेकर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के डॉक्टरों ने भी घटना की जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हम इस मामले में सरकार का समर्थन चाहते हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं.
पुलिस ने कहा कि वे मामले में जल्द एक पुख्ता आरोप पत्र दाखिल करेंगे, ताकि मंगलवार को उडाली कोविड देखभाल केन्द्र में डॉ. सीयूज कुमार सेनापति के साथ की कई कथित मारपीट के मामले में शामिल सभी लोगों को दंडित किया जा सके.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बताया कि होजाई जिले में एक चिकित्सक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सरमा ने ट्वीट किया, बर्बर हमले के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपपत्र जल्द दाखिल किया जाएगा. मैं खुद जांच पर नजर बनाए हूं और वादा करता हूं कि कानून के तहत न्याय किया जाएगा.
पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि वह इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि वैश्विक महामारी में चिकित्सक अग्रिम मोर्च पर तैनात हैं और सेनापित पर हुआ यह हमला अग्रिम मोर्च के कर्मचारियों पर हुए हमले के बराबर है.
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, असम पुलिस यह होने नहीं देगी.... हम आरोपियों को न्याय के दायरे में लाएंगे.... यह सभी को पता होना चाहिए कि अग्रिम मोर्च पर तैनात कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... उनके खिलाफ एक मजबूत मामला तैयार किया जा रहा है.
विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वीडियो में दिख रही एक महिला सहित मुख्य आरोपियों, साजिश रचने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.