गुवाहाटी :असम की डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों के द्वारा रैगिंग किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है सीनियर छात्रों की रैगिंग के कारण एक जूनियर छात्र दूसरी मंजिल से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल छात्र की पहचान आनंद शर्मा के रूप में की गई है. वहीं मामले में 18 छात्रों को निष्कासित कर दिया है, इनमें से चार छात्रों को डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित छात्र के इलाज और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं रैगिंग के शिकार छात्र आनंद शर्मा का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.