दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ragging : डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी ने 18 छात्रों को किया निष्कासित - assam cm on ragging

असम की डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में रैगिंग के मामले में 18 निष्कासित किए गए छात्रों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़ित छात्र का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Dibrugarh University
डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी

By

Published : Nov 28, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 5:37 PM IST

गुवाहाटी :असम की डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों के द्वारा रैगिंग किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है सीनियर छात्रों की रैगिंग के कारण एक जूनियर छात्र दूसरी मंजिल से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल छात्र की पहचान आनंद शर्मा के रूप में की गई है. वहीं मामले में 18 छात्रों को निष्कासित कर दिया है, इनमें से चार छात्रों को डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित छात्र के इलाज और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं रैगिंग के शिकार छात्र आनंद शर्मा का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि पीएनजीबी बॉयज हॉस्टल में प्रथम सेमेस्टर के छात्र आनंद सरमा को 26 नवंबर की रात को हॉस्टल के कुछ सीनियर छात्रों ने बेरहमी से प्रताड़ित किया था. इससे छात्र के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई. उसे तुरंत असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की व्यापक निंदा किए जाने के साथ ही इस जघन्य अपराध में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई. इसीक्रम में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आपात बैठक कर 18 छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद बिजनेस स्कूल रैगिंग केस: 8 छात्र गिरफ्तार, NHRC ने लिया स्वतः संज्ञान

Last Updated : Nov 28, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details