दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानहानि मामले में असम की अदालत ने मनीष सिसोदिया को किया तलब - Defamation suit against Manish Sisodia

असम के कामरूप जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत मानहानि मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तलब किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिसोदिया के खिलाफ यह मामला दायर कराया है. Himanta Biswa Sarma defamation suit against Sisodia.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

By

Published : Aug 23, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:08 PM IST

गुवाहाटी: असम की एक अदालत ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मानहानि मामले में समन जारी किया है. सिसोदिया को असम के कामरूप जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 29 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. सिसोदिया के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मानहानि का मामला दायर (Himanta Biswa Sarma defamation suit against Sisodia) किया था.

कुछ महीने पहले, आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि असम सरकार ने 2020 में कोविड महामारी के दौरान पीपीई किट की आपूर्ति करने के लिए सरमा की पत्नी की कंपनी और उनके बेटे के बिजनेस पार्टनर को ठेका दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि असम सरकार ने मार्केट रेट से अधिक कीमत पर पीपीई किट खरीदने का सौदा किया था.

यह भी पढ़ें- भाजपा ने सिसोदिया के दावे को अनर्गल बताया

इससे पहले 5 अगस्त को सीएम सरमा, सिसोदिया के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में कामरूप जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए थे. मामले में शिकायतकर्ता के रूप में सरमा प्रारंभिक बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश हुए थे.

(ANI)

Last Updated : Aug 23, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details