शिवसागर (असम): असम के शिवसागर जिले में विवाहित बेटी की मां बनने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए एक दंपति ने 10 महीने के बच्चे को छीन कर उसकी मां की हत्या कर दी. सिमलुगुड़ी थाना क्षेत्र के केंदुगुरी के बैलुंग गांव की रहने वाली नीतूमोनी लुखुरशान पिछले सोमवार से अपने 10 माह के बच्चे के साथ लापता थी. मंगलवार को नितुमनी का शव चराइदेव जिले के राजाबाड़ी टी एस्टेट के नाले में मिला, जिसके शरीर पर चोट के कई निशान थे.
शिवसागर पुलिस ने मामले की जांच की और मंगलवार शाम सिमलुगुरी रेलवे स्टेशन से एक जोड़े को गिरफ्तार किया. दंपति बसंत गोगोई और हियामाई गोगोई हिमाचल प्रदेश जाने के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे. बसंत गोगोई और हियामाई गोगोई के इकबालिया बयान के आधार पर पुलिस ने उनके बेटे प्रशांत गोगोई को गिरफ्तार कर लिया है और 10 महीने के बच्चे को उसकी हिरासत से छुड़ा लिया है. शिवसागर के पुलिस अधीक्षक श्री सुभ्रज्योति बोरा ने बुधवार को नीतूमोनी लुखुराशन की हत्या और उसके बच्चे के अपहरण के पीछे के मकसद का खुलासा किया.