नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ, जब एक स्कूटी रॉन्ग साइड से ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. मामला राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है. इस घटना में स्कूटी पर जा रहे दंपती की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
"राजनगर एक्सटेंशन इलाके के ओमेगा चौराहे के पास पहलवान ढाबे के सामने से पति-पत्नी स्कूटी से जा रहे थे. ओमेगा चौराहा के पास बाएं साइड से एक ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक (ट्राला) की चपेट में आ गए. उन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की मौत हो गई. ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. पति का नाम अरुण (28 वर्ष) और पत्नी का नाम सुनीता (27 वर्ष) है. दोनों माल बाजार सिलगुड़ी के थे."