दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनोवाल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस - अतिथि गृह का सोनोवाल कर रहे इस्तेमाल

असम प्रदेश कांग्रेस समिति ने मुख्यमंत्री सोनोवाल के राज्य अतिथि गृह के इस्तेमाल को लेकर राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. पढ़ें विस्तार से...

CM SONOWAL
CM SONOWAL

By

Published : Mar 2, 2021, 8:52 PM IST

गुवाहाटी : असम कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. असम प्रदेश कांग्रेस समिति ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भेजा है. पत्र में मुख्यमंत्री को राज्य अतिथि गृह को खाली करने की मांग की गई है, जहां वह 2016 से रह रहे हैं.

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल कार्यभार संभालने के बाद से ब्रह्मपुत्र राज्य अतिथि गृह में रह रहे थे. असम प्रदेश कांग्रेस समिति ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक आधिकारिक गेस्ट हाउस में नहीं रह सकते इसलिए इसे खाली किया जाना चाहिए.

असम प्रदेश कांग्रेस समिति के विधिक विभाग के अध्यक्ष निरन बोरा ने कहा कि एक सर्वेक्षण के दौरान पार्टी के संज्ञान में आया कि चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद भी मुख्यमंत्री सरकारी अतिथि गृह का उपयोग कर रहे हैं.

पढ़ें- टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी भाजपा में शामिल

उन्होंने कहा कि राज भवन के निकट स्थित अतिथि गृह को आचार संहिता लागू होने के पहले आधिकारिक तौर पर सोनोवाल का आवास घोषित नहीं किया गया है, इसलिए वह इसे अपने आवास के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते.

उन्होंने सीईओ से मामले को देखने और मुख्यमंत्री को यह निर्देश जारी करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया कि वह चुनाव आचार संहिता की रक्षा के लिए राज्य अतिथि गृह को तत्काल प्रभाव से खाली करें.

वहीं इस मामले में राज्य भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रह्मपुत्र गेस्ट हाउस को पहले ही मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में बदल दिया गया था. आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details