गुवाहाटी : असम कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. असम प्रदेश कांग्रेस समिति ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भेजा है. पत्र में मुख्यमंत्री को राज्य अतिथि गृह को खाली करने की मांग की गई है, जहां वह 2016 से रह रहे हैं.
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल कार्यभार संभालने के बाद से ब्रह्मपुत्र राज्य अतिथि गृह में रह रहे थे. असम प्रदेश कांग्रेस समिति ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक आधिकारिक गेस्ट हाउस में नहीं रह सकते इसलिए इसे खाली किया जाना चाहिए.
असम प्रदेश कांग्रेस समिति के विधिक विभाग के अध्यक्ष निरन बोरा ने कहा कि एक सर्वेक्षण के दौरान पार्टी के संज्ञान में आया कि चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद भी मुख्यमंत्री सरकारी अतिथि गृह का उपयोग कर रहे हैं.