गुवाहाटी: असम और मिजोरम के बीच 26 जुलाई को सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़पें हुईं थी. इस झड़प में छह असम पुलिसकर्मियों और एक नागरिक की मौत हुई थी. जिसके बाद असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने कछार जिले में पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर और उपायुक्त कीर्ति जली को वहां नियुक्त किया है. बता दें, कछार जिला मिजोरम के कोलासिब जिले की सीमा के पास है.
हालांकि, अभी किसी भी तरह की ताजा हिंसा की रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन असम-मिजोरम सीमा पर तनाव जारी है. लैलापुर की घटना के बाद असम पुलिस ने सीमा से अपने पुलिस बल को वापस बुला लिया है. यह वही जगह है, जहां मिजोरम पुलिस द्वारा असम पुलिस के 6 जवानों की हत्या की गई थी. इसके विपरीत मिजोरम पुलिस अभी भी सीमा पर तैनात है.
इससे इतर असम पुलिस और कमांडो फोर्स के साथ ये दोनों महिला अधिकारी क्षेत्र के लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए लैलापुर और आसपास के इलाकों में नियमित रूप से गश्त कर रही हैं. 26 जुलाई की हिंसा के बाद से सीमा पर तैनात बल हथियारों, मोर्टार, रॉकेट लॉन्चर, बुलेटप्रूफ वाहनों आदि से लैस हैं.
पढ़ें:मेरी गिरफ्तारी से यदि मिजोरम के साथ शांति स्थापित होने मे मदद मिलती है तो इसके लिए तैयार हूं : सरमा
दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद 26 जुलाई को तब और बढ़ गया जब कछार प्रशासन के एक दल पर मिजोरम पुलिस ने हमला कर दिया था, जो लैलापुर में अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्रों का दौरा करने गया था. इस घटना में असम पुलिस के 6 जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी.