दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह से मुलाकात कर असम के सीएम सरमा ने की बाढ़ समस्या पर चर्चा - Assam CM Sarma Discusses Flood Situation During Meet With Amit Shah

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की. इसके बाद सीएम सरमा ने कहा कि बाढ़ की समस्या से निपटने में धन की कोई कमी आएगी.

Assam CM Sarma meets Amit Shah
असम के सीएम सरमा ने की अमित शाह से मुलाकात

By

Published : Jul 22, 2022, 9:02 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने मुलाकात की. इस दौरान सरमा ने राज्य में बाढ़ प्रबंधन के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. संसद भवन में शाह से मुलाकात के बाद सरमा ने कहा, 'केंद्र सरकार जब भी आवश्यक हो धन जारी कर रही है. इसलिए, राज्य की बाढ़ समस्या के प्रबंधन के लिए धन की कोई कमी नहीं है.' मुख्यमंत्री ने विपक्ष के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि राज्य में बाढ़ की समस्या को कम करने के लिए धन की कमी है.

हाल ही में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) ने संसद में बताया कि असम सरकार द्वारा मांगे गए कुल 1,088.18 करोड़ में से गृह मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने वर्ष 2021-22 के लिए 51.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. राय ने जानकारी दी थी कि 2020-21 में बाढ़ को कम करने के लिए असम सरकार की 2,640.87 करोड़ रुपये की मांग पर उच्च स्तरीय समिति ने 437.15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे मंत्री सचिवों के साथ अगले सात दिनों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और नुकसान की रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके बाद 10-12 अगस्त तक कोष जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि सरमा चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली आए थे. दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान, सरमा निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए एक विदाई पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की. इससे पहले दिन में सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें - असम सीएम ने बाढ़ प्रभावितों के लिए केंद्र से मांगी आर्थिक सहायता

ABOUT THE AUTHOR

...view details