नई दिल्ली:केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने मुलाकात की. इस दौरान सरमा ने राज्य में बाढ़ प्रबंधन के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. संसद भवन में शाह से मुलाकात के बाद सरमा ने कहा, 'केंद्र सरकार जब भी आवश्यक हो धन जारी कर रही है. इसलिए, राज्य की बाढ़ समस्या के प्रबंधन के लिए धन की कोई कमी नहीं है.' मुख्यमंत्री ने विपक्ष के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि राज्य में बाढ़ की समस्या को कम करने के लिए धन की कमी है.
हाल ही में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) ने संसद में बताया कि असम सरकार द्वारा मांगे गए कुल 1,088.18 करोड़ में से गृह मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने वर्ष 2021-22 के लिए 51.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. राय ने जानकारी दी थी कि 2020-21 में बाढ़ को कम करने के लिए असम सरकार की 2,640.87 करोड़ रुपये की मांग पर उच्च स्तरीय समिति ने 437.15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.