गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM proposes five national capitals) ने देश में क्षेत्रीय असमानता खत्म करने के लिए सोमवार को पांच राष्ट्रीय राजधानी बनाने का प्रस्ताव रखा है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपना हमला जारी रखा. उनकी ट्विटर पर केजरीवाल के साथ जुबानी जंग छिड़ी हुई है. शर्मा में ट्वीट किया, 'दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों का मजाक उड़ाने के आदी हो चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ संवाद में शामिल होने के बाद , मेरा विचार है कि हमें असमानता की बीमारी दूर करने पर काम करना चाहिए और गरीब राज्यों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. क्या भारत की पांच राजधानियां हो सकती हैं, हर जोन के लिये एक?'
उन्होंने ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में कहा, 'इससे यह सुनिश्चित होगा कि दिल्ली जैसी सरकारों के पास पूर्वोत्तर व पूर्व के राज्यों की तुलना में बड़ी संपत्ति नहीं हो. और निश्चित रूप से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार में हम जो कर रहे हैं वह पिछले 75 वर्षों में नहीं सुना गया.' उन्होंने दावा किया कि पूर्वोत्तर को मुख्यधारा में लाने की प्रक्रिया 2014 में शुरू हुई और यह क्षेत्र तबसे अविश्वसनीय गति से प्रगति कर रहा है.