गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उल्फा (यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम) (आई) के प्रमुख परेश बरुआ से वार्ता की मेज पर आने की रविवार को अपील की.
उन्होंने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ने के लिए कोविड-19 योद्धाओं को भी धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य के समारोह में कहा कि दशकों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब असम में उल्फा समेत किसी उग्रवादी संगठन के आहूत बंद के बिना स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, 'मैं असम के लोगों की ओर से परेश बरुआ से अपील करता हूं कि वह वार्ता के लिए आगे आएं. हमारे राज्य के किसी और युवा की इस कारण मौत नहीं होनी चाहिए.'
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर कई दशकों से असम बंद का आह्वान करते आ रहे उल्फा (आई) ने इस साल पहली बार ऐसा नहीं किया. संगठन ने वैश्विक महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल मई से एकतरफा संघर्ष विराम की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इससे पहले इस साल मई में सत्ता संभालने के बाद भी बरुआ से शांति वार्ता के लिए आगे आने का आग्रह किया था.
सरमा ने महामारी से निपटने के लिए अथक परिश्रम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, प्रयोगशाला तकनीशियनों और एम्बुलेंस चालकों सहित सभी कोविड-19 योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ़ रहा है और अगले एक सप्ताह में 1.5 करोड़ खुराक दी जाएंगी.