रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की धर्मपत्नी रिनिकी भुइयां समेत अन्य पारिवारिक जनों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. वे सभी मंगलवार को दोपहर के समय बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां बीकेटीसी समेत मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं, बाबा केदार के दर्शनों के बाद उन्हें प्रसाद भेंट किया गया.
दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की धर्मपत्नी पत्नी रिनिकी भुइंया सरमा समेत अन्य लोग उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं. आज उन्होंने विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. जहां वे केदारघाटी की खूबसूरती देख अभिभूत नजर आए. बताया जा रहा है कि असम सीएम सरमा के परिजन केदारनाथ धाम में रात्रि प्रवास करेंगे और बुधवार सुबह कपाट बंद होने के मौके पर साक्षी बनेंगे.
वहीं, 15 नवंबर यानी बुधवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने और बाबा केदार की पंचमुखी डोली के नीचे की ओर प्रस्थान करने के बाद वे बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना होंगे. जहां वे भू बैकुंठ बदरी विशाल के दर्शन करेंगे. वहीं, केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंःयह देश हिंदुओं का है हिंदुओं का रहेगा, कांग्रेस हमें धर्मनिरपेक्षता की भाषा न सिखाए: हिमंता बिस्वा सरमा