सिरोही. असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. उनका आरोप है कि राहुल गांधी सेना के बीच विद्रोह कराने की साजिश कर रहे हैं. इसलिए वे भारत सरकार से इस मामले में जांच की सिफारिश करेंगे. बता दें कि राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में नए युग के लिए दिव्य ज्ञान को लेकर वैश्विक शिखर सम्मेलन का आज शुक्रवार को आगाज हुआ. जिसमें असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के लिए आज यह स्वर्णिम दिन है. यह संगठन नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है. नारी शक्ति कैसे किसी संगठन को विश्वभर में कैसे फैला सकती है ब्रह्माकुमारी इसका उदाहरण है. नारी शक्ति वंदन बिल लोकसभा में पारित हुआ जो कांग्रेस कभी नहीं कर सकी. यह बिल पास हो गया है. यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है.
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के सनातन को समाप्त करने वाले बयान पर कहा कि उदयनिधि से उनको समस्या नहीं है. ऐसे उदयनिधि भारत में खूब हैं. लेकिन कांग्रेस और डीएमके क्यों उदयनिधि के खिलाफ एक्शन नहीं लेते हैं. जो उदयनिधि बोल रहे हैं वह गांधी परिवार की भाषा है. राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी परिवारवाद का उदाहरण हैं. राहुल गांधी के पास ऐसी कोई योग्यता नहीं है कि मुख्य विपक्षी पार्टी को लीड कर सकें. न कोई ऐसे नेता हैं जो जमीन से उठकर बने हैं. सौभाग्य ही उन्हें चला रहा है. मुझे पता है कि राहुल गांधी राम मंदिर नहीं जाएंगे पर चुनाव के समय अशोक गहलोत राहुल गांधी को राजस्थान के मंदिरों में लेकर जाएंगे. वो यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि वह हिंदू हैं. राहुल गांधी के दादा, परदादा उत्तर प्रदेश से हैं. एक बार रामंदिर में रामलला के दर्शन करके आइए. पर वो नहीं जाएंगे, क्योंकि जो लोग बाबर से प्यार करते हैं वह आपको खराब मानेंगे, इसलिए वह नहीं जाएंगे.