मिर्जापुर :असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया. सीएम ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने इजराइल और हमास युद्ध पर भी बातचीत की. हमास का समर्थन करने वालों पर नाराजगी जताई. कहा कि समर्थन करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर सीएम ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम में भी दर्शन-पूजन किया. इस दौरान गठबंधन और ओवैसी पर निशाना साधा.
भाजपा को वोट देना सही :मीडिया से बातचीत में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जो मौजूदा स्थिति चल रही है, उसके मुताबिक जनता का बीजेपी को वोट देना सही है. भारत को शक्तिशाली बनाना सही है. हमास के पक्ष में प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा आतंकवाद का शिकार रहा है. जो लोग हमास को सपोर्ट कर रहे हैं, वे आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है. उन्हें देश का फायदा देखना चाहिए.
आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व से उठनी चाहिए आवाज :सीएम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ विश्व भर से आवाज उठनी चाहिए. जो लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको जेल में डाल देना चाहिए. सड़क पर उतरना उनका अधिकार है और जेल में डालना हमारा अधिकार है. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सीएम ने कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं. सभी को बीजेपी को जिताना चाहिए. भारत को शक्ति देनी चाहिए. मुझे विश्वास है कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ रहेगी.