नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया दी है (Assam CM respond over rahul Gandhi remark). राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को गुरु मान ही लिया है तो नागपुर जाकर उन्हें सिर झुकाना चाहिए और ध्वज प्रणाम कर इस बार गुरुदक्षिणा भी देनी चाहिए.
हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में मीडिया से बात करने के दौरान राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वार सबके लिए खुला रहता है, सिर्फ कहने से काम नहीं चलेगा और अगर राहुल गांधी ने गुरु मान ही लिया है तो उन्हें नागपुर जाकर भारत माता के ध्वज को प्रणाम कर गुरुदक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होकर स्वयंसेवक बन जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस और भाजपा को नहीं बल्कि भारत माता के झंडे को अपना गुरु मानना चाहिए, हम सब भी भारत माता के ध्वज को ही अपना गुरु मानते हैं.
सरमा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के दावे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कोई भी हो सकता है चाहे वो राहुल गांधी हो या विपक्ष के कोई अन्य नेता, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री का सवाल है 2024 में भी देश का आशीर्वाद लेकर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.