दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तराखंड की कोर्ट में पेश होने का आदेश, राहुल और सोनिया से जुड़ा ये है मामला - हिमंत बिस्वा सरमा

Court notice to Assam CM राजनीतिक सभाओं में बयानबाजी अनेक बार नेताओं को मुसीबत में फंसा देती है. कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ जाते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला के समर्थन में उधमसिंह नगर के किच्छा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उस जनसभा में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को लेकर दिए एक बयान के लिए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

Etv Bharat
हिमंत बिस्वा सरमा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 11:24 AM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा द्वारा कांग्रेसी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी मामले पर उधमसिंह नगर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की न्यायालय, रुद्रपुर की कोर्ट में डॉ गणेश उपाध्याय ने परिवाद दाखिल कराया था. दाखिल परिवाद पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए गये.

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को कोर्ट का नोटिस

ये है मामला: दाखिल परिवाद के अनुसार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा वर्ष 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान किच्छा में हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी की गई. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने जिला एवं सत्र न्यायालय, रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर की कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था. दाखिल परिवाद पर डॉ गणेश उपाध्याय ने अपने बयान दर्ज कराए हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार करने आए थे असम के सीएम: बयान दर्ज कराते हुए गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 67 किच्छा विधानसभा क्षेत्र के किच्छा नगर में स्थित तहसील कार्यालय के सामने इन्द्रा गांधी मैदान में दिनांक 11 फरवरी 2022 को एक राजनीतिक दल के उम्मीदवार का प्रचार किया था. इस दौरान दिन में लगभग 1 बजे के आसपास एक सभा को सार्वजनिक रूप से सम्बोधित किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा अपने सम्बोधन में कांग्रेसी नेता और तत्कालीन सांसद राहुल गांधी का नाम लेकर पूर्ण विद्वेष भावना से ग्रसित होकर शब्दों 'आप कौन सा पिता के बेटे हैं, हमने प्रूफ मांगा क्या' उद्बोधन किया गया. हिमंत बिस्वा सरमा का यह सम्बोधन प्रत्यक्ष रूप से भी राहुल गांधी की माता एवं सांसद सोनिया गांधी के चरित्र के प्रति लांछन लगाने वाला उद्बोधन सार्वजनिक रूप से किया गया है.

हिमंत बिस्वा सरमा को कोर्ट में पेश होने का आदेश: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष (तत्कालीन) सोनिया गांधी का चरित्र हनन किया गया है. यह निश्चित रूप से सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों का दुरुपयोग भी है. समाज के सभ्य लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने न्यायालय से पूर्व में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. इस मामले पर तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश उधमसिंह नगर मीना देउपा ने सम्मन जारी कर असम के मुख्यमंत्री असम हिमंत बिस्वा सरमा को 21 सितंबर 2023 को कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा है.
ये भी पढ़ें: किच्छा की रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जुबान, राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details