गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अमित शाह को 'प्रधानमंत्री' (Amit Shah Prime Minister) कह दिया. भाजपा ने इस पर सफाई दी है, लेकिन कांग्रेस को निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस ने हिमंत का वीडियो शेयर किया है, साथ ही तंज कसा है कि क्या सत्ताधारी दल ने अपना 'अगला प्रधानमंत्री' चुन लिया है. भाजपा प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने कांग्रेस के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास लड़ने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं बचा है.
सरमा ने असंमिया में संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री अमित शाह' और 'गृहमंत्री नरेंद्र मोदी' का स्वागत. यह स्पष्ट रूप से एक मिश्रण था क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ को संबोधित किया था. अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर असम कांग्रेस ने सरमा के अमित शाह को 'प्रधानमंत्री' कहने को जानबूझकर किया गया काम बताया. असम के एक सांसद के हैं जो सरमा को तब मुख्यमंत्री कहते थे जब सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री थे. भाजपा के फिर से असम चुनाव जीतने के बाद सरमा मुख्यमंत्री बने.