ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Himanta Biswa Sarma Attack On Congress: यह देश हिंदुओं का है हिंदुओं का रहेगा, कांग्रेस हमें धर्मनिरपेक्षता की भाषा न सिखाए: हिमंता बिस्वा सरमा - असम में बहु विवाह पर लगाएंगे रोक

Himanta Biswa Sarma Attack On Congress असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने कवर्धा और मुंगेली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में हिमंता ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई हमले किए. बघेल सरकार पर हिमंता बिस्वा सरमा ने धर्मांतरण का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस को धर्मनिरपेक्षता का पाठ नहीं पढ़ाने की नसीहत दी है. Himanta Biswa Sarma

Himanta Biswa Sarma Attack On Congress
हिमंता बिस्वा सरमा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 12:05 AM IST

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

कवर्धा/मुंगेली/रायपुर: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को कवर्धा और मुंगेली के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर चौतरफा प्रहार किया. हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर लवजिहाद और धर्मांतरण बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये मेरा दावा है कि बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ के अंदर लव जिहाद और धर्मांतरण की धटनाएं बढ़ी है.

कांग्रेस शासनकाल में देश में लव जिहाद हुआ: हिमंता बिस्वा सरमा ने यह दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में लव जिहाद के केसों में इजाफा हुआ.छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को प्रतिदिन धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.जब लोग इस अधिनियम के खिलाफ आवाज उठाते हैं. तो भूपेश बघेल कहते हैं कि वह धर्मनिरपेक्ष हैं.

"क्या हिंदुओं को मारना आपकी धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा है. यह देश हिंदुओं का है और हिंदुओं का ही रहेगा. हमें धर्मनिरपेक्षता की भाषा मत सिखाएं.राम मंदिर तोड़कर बाबर के लिए मस्जिद बनाना धर्मनिरपेक्षता नहीं कहलाता.धर्म परिवर्तन को धर्मनिरपेक्षता नहीं कहा जाता. माता कौशल्या की भूमि अकबर को सौंपना धर्मनिरपेक्षता नहीं है. हमारी धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा बाबा साहेब अम्बेडकर और हमारी हिंदू संस्कृति द्वारा दी गई है. हम इसकी अवधारणा जानते हैं.": हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

असम में बहु विवाह पर लगाएंगे रोक: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने असम में बहु विवाह पर रोक लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि"असम में मुसलमानों से अपने समुदाय की महिलाओं से शादी करने के लिए इस आधार पर कहते हैं कि अगर वे हिंदू महिलाओं से शादी करेंगे तो मुस्लिम महिलाओं का क्या होगा.दिसंबर में मैं असम में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाने जा रहा हूं."

कन्हैयालाल मर्डर केस का उठाया मुद्दा: हिमंता बिस्वा सरमा ने कन्हैया लाल मर्डर केस का मुद्दा उठाया और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि"उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद अशोक गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया. अगर असम में ऐसा कुछ हुआ होता तो पांच मिनट के भीतर जवाबी कार्रवाई हो जाती. अगर इसी तरह की घटना भाजपा शासित किसी राज्य में होती तो संबंधित सरकार पांच मिनट के भीतर सब कुछ निपटा देती. लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं करती और धर्मनिरपेक्षता का राग अलापती रहती है. क्या धर्मनिरपेक्षता सिर्फ हिंदुओं को लूटने के लिए है"

Himanta Biswa Sarma Attacks Sonia Gandhi: सोनिया गांधी को इटली चले जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली में केजरीवाल ने पॉल्यूशन किया: असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
Israel Hamas war: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इजराइल हमास युद्ध की एंट्री, हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को बताया आतंकियों का समर्थक !
Himanta Biswa Sarma Attacks Congress : बाबर, हुमायूं, अकबर को उठाकर फेंकना जरूरी, भूपेश बघेल एक पॉल्यूशन : हिमंता बिस्वा सरमा

हमने राम मंदिर बनाने का वादा पूरा किया: हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर अटैक यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हमने राम मंदिर का वादा पूरा किया है. जनवरी में यह मंदिर बन जाएगा. बीजेपी ने कहा था सत्ता में आने के बाद राम मंदिर का निर्माण करेंगे और जनवरी में मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में रही लेकिन उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए कुछ नहीं किया क्योंकि वे हमेशा बाबर की पूजा करते थे"

"ये लोग बाबर के हैं, भगवान श्री राम के नहीं. जो भगवान श्री राम के हैं, वे अपने वादे पूरे करते हैं. मोदी ने लोगों से किए अपने सभी वादे पूरे किए. भूपेश बघेल सरकार में दो मुद्दे धर्म परिवर्तन और अकबर के प्रति प्रेम छत्तीसगढ़ को असम बना देंगे. यह शुरुआत है और अगर वे फिर से सत्ता में चुने जाते हैं, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और राज्य में अगले स्तर की शुरुआत होगी": हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम असम

कवर्धा में पहले फेज के तहत सात नवंबर को मतदान होना है. यहां बीजेपी की तरफ से विजय शर्मा उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद अकबर उम्मीदवार हैं. इसके बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने मुंगेली में भी जनसभा को संबोधित किया

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details