गुवाहटी:असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को 11 सरकारी विभागों के 22,958 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने पहुंचे. इस दौरान कहा कि मेरे ड्राइवर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत देकर नौकरी मिली थी. मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा, मैंने यहां आते हुए अपने ड्राइवर (असम पुलिस के ड्राइवर) से पूछा कि उसने इस नौकरी के लिए कितनी घूस दी थी. इसपर ड्राइवर ने मुझे बताया कि उसने इस नौकरी के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत देनी पड़ी थी. यह करीब 5-6 साल पहले की घटना है. असम मुख्ममंत्री की ये बात राज्य में भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल की छवि बिगाड़ सकती है. वहीं अनजाने में ही मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी बता दिया कि पिछली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त था.