दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरे ड्राइवर को घूस देकर नौकरी मिली: असम सीएम

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि मेरे ड्राइवर को 20 हजार रुपए की रिश्वत देकर नौकरी मिली थी. यह बात उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कही.

assam cm himanta bisva sarma
असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

By

Published : May 14, 2022, 10:45 PM IST

गुवाहटी:असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को 11 सरकारी विभागों के 22,958 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने पहुंचे. इस दौरान कहा कि मेरे ड्राइवर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत देकर नौकरी मिली थी. मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, मैंने यहां आते हुए अपने ड्राइवर (असम पुलिस के ड्राइवर) से पूछा कि उसने इस नौकरी के लिए कितनी घूस दी थी. इसपर ड्राइवर ने मुझे बताया कि उसने इस नौकरी के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत देनी पड़ी थी. यह करीब 5-6 साल पहले की घटना है. असम मुख्ममंत्री की ये बात राज्य में भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल की छवि बिगाड़ सकती है. वहीं अनजाने में ही मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी बता दिया कि पिछली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त था.

यह भी पढ़ें-असम ने 77 तकनीकी संस्थानों को हाईटेक करने के लिए टाटा टेक से मिलाया हाथ

बाद में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए सभी नव नियुक्त युवाओं से ईमानदार और पारदर्शी होने की अपील की और कहा कि सभी को भ्रष्ट आचरण के खिलाफ लड़ने की शपथ लेनी चाहिए. इस मौके पर उन्होंने पुलिस विभाग के 8000 लोगों सहित 22,958 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. इस दौरान उन्होंने नव नियुक्त पुलिसकर्मियों से किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से दूर रहने की अपील की और ड्यूटी के दौरान सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता के स्वरूप मानने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details