गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने राज्य पुलिस को मिजोरम से राज्यसभा सांसद के. वनलालवेना (K Vanlalvena) के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने का निर्देश दिया है. सीएम सरमा ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने असम पुलिस को मिजोरम से राज्यसभा सांसद के. वनलालवेना के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने का निर्देश दिया है. हालांकि अन्य आरोपित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले में कार्रवाई की जाएगी.'
वहीं, मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद असम पुलिस ने सांसद वनलालवेना के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस ले लिया है. असम पुलिस के विशेष डीजीपी जीपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मिजोरम पुलिस, सांसद के. वनलालवेना और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस ले लिया गया है. यह असम सीएम सरमा के निर्देश पर सीमा पर तनाव को कम करने के हित में किया गया है.
उन्होंने कहा, 'हालांकि, मिजोरम पुलिस के दोषी पुलिसकर्मियों और अन्य उपद्रवियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही जारी रहेगी.'
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि अगर मिजोरम पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी दोनों राज्यों के बीच शांति स्थापित करने में मददगार साबित होती है तो वह इसके लिए तैयार हैं. साथ ही सरमा ने वार्ता के जरिए एक समाधान निकालने का समर्थन किया था.